Budget 2024-25: सरकार बजट 2024-25 में सब-असेंबली और कंपोनेंट्स सेक्टर के लिए एक नई PLI (प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव) स्कीम का ऐलान कर सकती है। 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये की सीमा में होने वाली इस योजना पर इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री में फरवरी से ही काम चल रहा है। इस मामले से वाकिफ कई लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में कंपोनेंट्स की अधिक से अधिक सोर्सिंग के लिए सरकार एक ईकोसिस्टम बनाना चाहती है। इसी को ध्यान में रखकर इस नई PLI स्कीम पर काम चल रहा है।