Budget 2024-25 : टैक्सपेयर्स के बीच इनकम टैक्स एक्ट, 1961 (Income Tax Act) के सेक्शन 80सी की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। इसकी वजह यह है कि इस सेक्शन के तहत टैक्सपेयर्स को डिडक्शन का फायदा मिलता है। इस सेक्शन के तहत आने वाले इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर टैक्स डिडक्शन का क्लेम किया जा सकता है। नौकरी करने वाले लोग इस सेक्शन के तहत आने वाले इंस्ट्रूमेंट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इससे टैक्सपेयर्स की लायबिलिटी घट जाती है। साथ ही टैक्सपेयर्स सेविंग्स करने को प्रोत्साहित होता है। पिछले कई साल से इस सेक्शन की लिमिट को सरकार ने नहीं बढ़ाया है। हर साल यूनियन बजट में टैक्सपेयर्स की आंखें सेक्शन 80सी पर लगी होती हैं। आइए जानते हैं पिछली बार इस सेक्शन की लिमिट कब बढ़ाई गई थी।