Budget 2024 : टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) को दिसंबर 2019 में डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर का सचिव नियुक्त किया गया था। यह वित्त मंत्रालय के तहत आता है। उसके बाद उन्हें अप्रैल 2021 में फाइनेंस सेक्रेटरी बना दिया गया। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले सभी विभागों के सबसे सीनियर अफसर को फाइनेंस सेक्रेटरी नियुक्त किया जाता है। यूनियन बजट तैयार करने में फाइनेंस सेक्रेटरी की अहम भूमिका होती है। इस बार अंतरिम बजट तैयार करने में उसकी अहम भूमिका होगी। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट (Union Budget 2024) पेश करेगी। इसके जुलाई में पेश होने की उम्मीद है।
बजट 2024 : पीएमओ में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं
सोमनाथन 2015 से 2017 के बीच कंपनी मामलों के मंत्रालय (MoCA) में ज्वाइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं। वह प्रधानमंत्री कार्याल (PMO) में काम कर चुके हैं, जहां उन पर इकोनॉमिक पॉलिसीज के इंप्लिमेंटेशन की जिम्मेदारी थी। अभी वह सरकारी एंप्लॉयीज के लिए पेंशन सिस्टम की समीक्षा करने वाली समिति के चेयरमैन भी हैंं। 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अफसर सोमनाथन ने इकोनॉमिक्स में डॉक्टोरेट किया है। वह क्वालिफायड चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी भी हैं। इकोनॉमिक ग्रोथ और रोजगार के मौके बढ़ाने के लिए सरकार ने पूंजीगत खर्च बढ़ाया है। पूंजीगत खर्च के प्लान को पूरा कराने में सोमनाथन की बड़ी भूमिका रही है।
बजट 2024 : आत्म निर्भर भारत स्कीम में रहा है बड़ा हाथ
वित्त वर्ष 2021-22 का यूनियन बजट तैयार कराने में सोमनाथन की बड़ी भूमिका थी। इस बजट में सरकार ने बजट अनुमान के मुकाबले बाजार से ज्यादा पैसे जुटाने के चलन को रोकने का फैसला किया था। इसका मकसद केंद्र सरकार की बैलेंसशीट को मजबूत बनाना था। कोरोना की महामारी के दौरान इकोनॉमी को सहारा देने वाले उपायों में सोमनाथन की बड़ी भूमिका थी। तब महामारी का केंद्र सरकार के रेवेन्यू पर खराब असर पड़ा था। तब सोमनाथन ने कई मंत्रालयों के खर्च पर अंकुश लगाया था। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम 'पीएम गरीब कल्याण' और 'आत्मनिर्भर भारत' को पूरा करने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है।