Get App

Budget 2024: मुद्रा लोन की लिमिट बढ़कर हुई 20 लाख रुपये, बिजनेस के लिए मिलेगा ज्यादा पैसा

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट में फोकस आम आदमी और कारोबारियो पर है। तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार के पहले बजट में वित्तमंत्री कई ऐलान कर चुकी है। बजट में मुद्रा लोन (Mudra Loan) की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है

Sheetalअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 2:02 PM
Budget 2024: मुद्रा लोन की लिमिट बढ़कर हुई 20 लाख रुपये, बिजनेस के लिए मिलेगा ज्यादा पैसा
Budget 2024: बजट में मुद्रा लोन (Mudra Loan) की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है।

Budget 2024: आम बजट 202425 में मुद्रा लोन (Mudra Loan) की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। इस योजना के तहत अभी तक 10 लाख रुपये का लोन कारोबार करने के लिए मिलता है। अब कारोबारियों को मुद्रा लोन के तहत लोन के लिए 10 लाख की जगह 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शुरू किया गया था।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को कहा कि मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन की सीमा दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी। लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर देने के लिए योजना शुरू करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार 100 शहरों में निवेश के लिए तैयार औद्योगिक पार्कों को भी बढ़ावा देगा। सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के जरिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए छात्रावास की सुविधा भी देगी। सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि सरकार पहले अपतटीय खनन ब्लॉकों की नीलामी शुरू करेगी और विदेशों में संपत्ति हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण खनिज मिशन स्थापित करेगी।

अप्रैल 2015 में यह योजना लॉन्च करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोगों को लगता है कि बड़ी कंपनियां ही ज्यादा रोजगार पैदा करती हैं। लेकिन सच यह है कि इन बड़ी कंपनियों ने सिर्फ 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है, जबकि 12 करोड़ लोगों को रोजगार देश का MSME सेक्टर दे रहा है। इसी विजन के साथ मुद्रा योजना की शुरूआत की गई थी। योजना के तहत अब तक लगभग साढ़े 7 वर्षों में 37 करोड़ से ज्यादा लोन खातों में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें