Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को बजट पेश करते हुए छात्रों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर साल 1 लाख छात्रों को देश में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराएगी। इसके लिए एक ई-वाउचर स्कीम लाई गई है। ये 'ई-वाउचर' सीधे छात्रों को दिए जाएंगे। इन 'ई-वाउचर' से छात्रों को एजुकेशन लोन के ब्याज पर सालाना 3 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बजट में 'मॉडल स्किल लोन स्कीम' में बदलाव का प्रस्ताव भी रखा। इसके तहत सरकार हर साल 25 लाख छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के लिए मदद मुहैया कराएगी।