होम लोन लेने का प्लान बना रहे लोगों को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में तोहफा मिल सकता है। वित्तमंत्री इस महीने के तीसरे हफ्ते में बजट पेश करेंगी। इस साल 1 फरवरी को आए अंतरिम बजट से होम लोन लेने का प्लान बना रहे लोगों को काफी मायूसी हुई थी। हालांकि, वित्तमंत्री ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि बड़े ऐलान के लिए जुलाई में फुल बजट तक इंतजार करना पड़ेगा।