Budget 2024 : इनवेस्टर्स उन सेक्टर के बारे में जानना चाहते हैं, जिनमें केंद्रीय बजट (Union Budget) के बाद शानदार मुनाफा हो सकता है। मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए स्पार्क कैपिटल वेल्थ मैनेजमेंट के डायरेक्टर (इक्विटी एडवायजरी) देवांग मेहता से बातचीत की। उनसे उन सेक्टर के बारे में भी पूछा जिनमें मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं, जिन्हें सरकार के पूंजीगत खर्च से फायदा होगा। साथ ही एनर्जी सेक्टर में भी निवेश से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये सेक्टर न सिर्फ बजट से पहले और बाद के निवेश के लिए आकर्षक दिख रहे हैं बल्कि लंबी अवधि में भी इनमें अच्छी संभावना दिख रही है। इसकी वजह यह है कि इंडियन इकोनॉमी ग्रोथ के अगले साइकिल में दाखिल हो रही है।
