इनकम टैक्सपेयर्स को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने थोड़ी राहत दी है। साथ ही थोड़ा झटका भी दिया है। लेकिन, एक बात तय है कि बजट से पहले जिस तरह से मिडिल क्लास और कम इनकम वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई गई थी, वह पूरी नहीं हुई है। प्रमुख उद्योग चैंबर सीसीआई और पीएचडीसीसीआई सहित कई टैक्स एक्सपर्ट्स ने मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम करने की सलाह सरकार को दी थी। ऐसा लगता है कि सरकार ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। आइए पहले यह देख लेते हैं कि टैक्सपेयर्स को इस बजट से कितनी राहत मिली है।