Union Budget 2024: अंतरिम बजट (Interim Budget) उम्मीद के मुताबिक रहा। इसमें इकोनॉमी की सेहत के बारे में कुछ दिलचस्प डेटा हैं। कॉर्पोरेट टैक्स और इनकम टैक्स दोनों में ग्रोथ बजट के अनुमान से ज्यादा रही। नॉन-टैक्स रेवेन्यू बढ़ा है, जिसमें RBI और सरकारी कंपनियों से मिला ज्यादा डिविडेंड है। जहां तक खर्च का सवाल है तो सरकार का पूंजीगत खर्च का टारगेट पूरा होता दिख रहा है। कुल खर्च सब्सिडी की वजह से थोड़ा ज्यादा रह सकता है। सबसे अहम यह है कि सरकार फिस्कल डेफिसिट को 5.8 फीसदी तक रखने में सफल रही है। पिछले साल के बजट में इसके लिए 5.9 फीसदी का टारगेट था। सरकार का कर्ज बजट अनुमान से कम रहा।