केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर दिया है। यह वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का 7वां आम बजट था। बजट में केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli scheme) का ऐलान किया है। सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिनसे बिजली का उत्पादन होगा। इस योजना से 1 करोड़ घरों को फायदा मिलेगा। उन्हें हर महीने 300 यूनिट फ्री में बिजली मिलेगी।