Get App

Budget 2024: कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त से कोई नुकसान नहीं, लेकिन अधिकांश सेक्टरों में वैल्यूएशन महंगा : 3P के प्रशांत जैन

Budget : प्रशांत जैन ने बजट को राजकोषीय मजबूती और रोजगार सृजन पर फोकस की वजह से अच्छा बताया, लेकिन मैन्युफैक्टरिंग, इंडस्ट्रियल और डेफेंस शेयरों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस समय अधिकांश सेक्टरों में वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। खपत वाले शेयरों के बारे में जैन का मानना ​​है कि उपभोक्ता वस्तुओं ने लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन किया है और अभी भी थोड़े महंगे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 7:57 PM
Budget 2024: कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त से कोई नुकसान नहीं, लेकिन अधिकांश सेक्टरों में वैल्यूएशन महंगा : 3P के प्रशांत जैन
लॉन्ग टर्म टैपिटल गेन टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त को लेकर कुछ मायूसी के बावजूद जैन ने कहा कि बजट कुल मिलाकर अच्छा है

Union Budget : 3पी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीआईओ प्रशांत जैन का कहना है कि बजट की अच्छी बात यह है कि इससे राजकोषीय कंसोलीडेशन में तेजी आएगी, रोजगार सृजन होगा और नीति में स्थिरता की भावना बनी हुई है। लॉन्ग टर्म टैपिटल गेन टैक्स (LTCG) कर और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG) में वृद्धि को लेकर कुछ मायूसी के बावजूद जैन ने कहा कि बजट कुल मिलाकर अच्छा है। हालांकि, जैन बाजार के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश सेक्टरों को लेकर सतर्क हैं।

मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल और डिफेंस सेक्टर के शेयरों पर निगेटिव नजरिया

प्रशांत मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल और डिफेंस सेक्टर के शेयरों पर निगेटिव नजरिया रखते हैं, चाहे वे सरकारी कंपनियों के हों या निजी। जैन की इन शेयरों को लेकर बनी सतर्कता पिछले 1 साल में इन शेयरों में आई तेज उछाल से उपजी है।

सार्वजनिक और निजी दोनों बैंक में निवेश के मौके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें