Union Budget : 3पी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीआईओ प्रशांत जैन का कहना है कि बजट की अच्छी बात यह है कि इससे राजकोषीय कंसोलीडेशन में तेजी आएगी, रोजगार सृजन होगा और नीति में स्थिरता की भावना बनी हुई है। लॉन्ग टर्म टैपिटल गेन टैक्स (LTCG) कर और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG) में वृद्धि को लेकर कुछ मायूसी के बावजूद जैन ने कहा कि बजट कुल मिलाकर अच्छा है। हालांकि, जैन बाजार के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश सेक्टरों को लेकर सतर्क हैं।