Get App

Budget Day पर लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया? सामने आई दिलचस्प जानकारी

Budget Day पर Google सर्च ट्रेंड के विश्लेषण के अनुसार जब सीतारमण ने अपना भाषण शुरू किया तो लोगों की दिलचस्पी रोजगार और नौकरियों पर केंद्रित थी, लेकिन वित्त मंत्री के भाषण के आगे बढ़ने के साथ लोगों का ध्यान इनकम टैक्स, गोल्ड और मोबाइल फोन पर चला गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 8:08 PM
Budget Day पर लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया? सामने आई दिलचस्प जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस दिन देश में लोगों द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई कैटेगरी में टैक्स रेट्स, गोल्ड और रोजगार शामिल हैं। यह जानकारी मनीकंट्रोल द्वारा किए गए गूगल ट्रेंड्स के एनालिसिस से सामने आई है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी में 6 फीसदी की कटौती की। इसके अलावा, बजट में रोजगार, हाउसिंग और पर्सनल इनकम टैक्स से जुड़ी घोषणाएं भी की गई।

23 जुलाई को सुबह 08:50 बजे से 24 घंटों के दौरान देश भर में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शब्द गोल्ड था, जिसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब सबसे ऊपर रहे। पूर्वोत्तर, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की मोबाइल फोन में ज्यादा दिलचस्पी रही, जिस पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई।

इनकम टैक्स, गोल्ड और मोबाइल फोन के बारे में किया गया सर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें