Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई सरकार का बजट इस महीने पेश करेंगी। हर बार की तरह इस बार भी बाजार और इंडस्ट्री सरकार से उम्मीदें कर रही है। बॉन्ड मार्केट की वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें ये बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े GoldenPi के सीईओ अभिजीत रॉय। अभिजीत का कहना है कि पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति काफी अस्थिर है। बाजार में बहुत ज्यादा अस्थिरता आने पर लोग सुरक्षित निवेश विकल्पों की और रुख करते हैं। ऐसे में गोल्ड में हमें आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। अभिजीत ने कहा कि बॉन्ड मार्केट के लिए बजट से काफी उम्मीदें हैं। हमारे देश में बॉन्ड मार्केट अभी तक काफी शुरुआती अवस्था में था। अभी तक ये कॉर्पोरेट और हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों तक सीमित था। लेकिन अब बॉन्ड मार्केट में तेजी आ रही है।