Get App

Budget expectations : ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म्स को RBI डायरेक्ट से जुड़ने की मिले मंजूरी -GoldenPi के अभिजीत रॉय

Budget 2024 : बॉन्ड मार्केट के लिए बजट से काफी उम्मीदें हैं। हमारे देश में बॉन्ड मार्केट अभी तक काफी शुरुआती अवस्था में था। ये कॉर्पोरेट और हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों तक सीमित था। लेकिन अब बॉन्ड मार्केट में तेजी आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 10:09 PM
Budget expectations : ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म्स को RBI डायरेक्ट से जुड़ने की मिले मंजूरी -GoldenPi के अभिजीत रॉय
Budget 2024 : अभिजीत रॉय ने कहा इस बजट में रिटेल निवेशकों को बॉन्ड में निवेश करने को लिए टैक्स से छूट मिलनी चाहिए

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई सरकार का बजट इस महीने पेश करेंगी। हर बार की तरह इस बार भी बाजार और इंडस्ट्री सरकार से उम्मीदें कर रही है। बॉन्ड मार्केट की वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें ये बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े GoldenPi के सीईओ अभिजीत रॉय। अभिजीत का कहना है कि पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति काफी अस्थिर है। बाजार में बहुत ज्यादा अस्थिरता आने पर लोग सुरक्षित निवेश विकल्पों की और रुख करते हैं। ऐसे में गोल्ड में हमें आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। अभिजीत ने कहा कि बॉन्ड मार्केट के लिए बजट से काफी उम्मीदें हैं। हमारे देश में बॉन्ड मार्केट अभी तक काफी शुरुआती अवस्था में था। अभी तक ये कॉर्पोरेट और हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों तक सीमित था। लेकिन अब बॉन्ड मार्केट में तेजी आ रही है।

यह बॉन्ड मार्केट को रिटेल निवेशकों तक ले जाने का एक सही मौका है। हमारी अपेक्षा है कि इस बजट में रिटेल निवेशकों को बॉन्ड में निवेश करने को लिए टैक्स से छूट मिलनी चाहिए। इससे रिटेल निवेशकों का वो पैसा जो बैंक डिपॉजिट या कहीं और लॉक है वो इकोनॉमी में आना शुरू हो जाएगा। अगर हम टैक्स में छूट देंगें तो रिटेल निवेशकों को बॉन्ड मार्केट में निवेश करने के लिए काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

Budget 2024 : इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग पर होना चाहिए फोकस - निरंजन हीरानंदानी

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को RBI डायरेक्ट से जुड़ने की मिले मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें