iPhone 17 Launched: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, Apple ने 9 सितंबर को ‘Awe Dropping’ इवेंट में अपना iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। Apple ने अपनी 17 सीरीज में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। वहीं, iPhone 17 सीरीज खास इसलिए है क्योंकि भारत में इसने कीमत का नया रिकॉर्ड बना दिया है। iPhone 17 Pro Max के टॉप-एंड 2TB वैरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये है, जो इसे 2 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने वाला पहला iPhone बनाता है।