Get App

iPhone 17 Launched: पहली बार भारत में iPhone की कीमत ₹2 लाख के पार, देखें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 Launched: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, Apple ने 9 सितंबर को ‘Awe Dropping’ इवेंट में अपना iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। Apple ने अपनी 17 सीरीज में कई नए फीचर्स पेश किए हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 8:27 AM
iPhone 17 Launched: पहली बार भारत में iPhone की कीमत ₹2 लाख के पार, देखें कीमत और फीचर्स
iPhone 17 Launched: पहली बार भारत में iPhone की कीमत ₹2 लाख के पार, देखें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 Launched: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, Apple ने 9 सितंबर को ‘Awe Dropping’ इवेंट में अपना iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। Apple ने अपनी 17 सीरीज में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। वहीं, iPhone 17 सीरीज खास इसलिए है क्योंकि भारत में इसने कीमत का नया रिकॉर्ड बना दिया है। iPhone 17 Pro Max के टॉप-एंड 2TB वैरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये है, जो इसे 2 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने वाला पहला iPhone बनाता है।

यह नई कीमत पिछले मॉडलों की तुलना में काफी ज्यादा है। कम्पेयर करें तो, iPhone 15 Pro Max के 256GB वर्जन की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये थी, जबकि 1TB वर्जन की कीमत 2 लाख रुपये से थोड़ी कम 1,99,900 रुपये थी। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max के 1TB वर्जन की कीमत 1,84,900 रुपये थी।

iPhone 17 Pro की कीमत और उपलब्धता

  • iPhone 17 Pro और Pro Max तीन नए कलर ऑप्शन Deep Blue, Cosmic Orange and Silver में उपलब्ध हैं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें