बजट 2023: बजट को लोकलुभावन बनाते हुए आज वित्त मंत्री ने हर वर्ग पर खास ध्यान दिया। गरीब किसानों पर खास फोकस करते हुए कृषि स्टार्टअप और मोटे अनाज को बढ़ावा दिया। सरकार ने मत्स्य संपदा में 6000 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की। इसके साथ ही 20 लाख करोड़ तक के कर्ज बांटने का लक्ष्य भी रखा। सरकार ने PM आवास योजना का खर्च भी 66% बढ़ाया है। वहीं बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी गई। न्यू रिजीम वालों को अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। सरकार ने टैक्स दरों में भी बड़ा उलटफेर किया है। शेयर बाजार में भी दिग्गजों ने पूरे बजट पर अपनी निगाहें बनाये रखी। बजट पेश हो जाने के बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए कुछ दमदार स्टॉक्स सुझाये हैं जिसमें अगले कुछ दिनों में जोरदार एक्शन नजर आ सकता है।