Get App

वित्त वर्ष 2023-2024 में भारत में हुई दुनिया भर के कुल 14% आईफोन की एसेंबलिंग: सर्वे

अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एपल (apple) ने वित्त वर्ष 2023-24 में दुनिया भर में कुल आईफोन के प्रोडक्शन का 14 पर्सेंट हिस्सा भारत में 'एसेंबल' किया और ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट में देश की रैंकिंग में चार पायदान का सुधार हुआ। इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 में यह जानकारी दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में 22 जुलाई को पेश इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बात की जाए, तो इसमें मोबाइल फोन सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 11:03 PM
वित्त वर्ष 2023-2024 में भारत में हुई दुनिया भर के कुल 14% आईफोन की एसेंबलिंग: सर्वे
फॉक्सकॉन ने कर्नाटक और तमिलनाडु में एपल मोबाइल फोन की एसेंबलिंग शुरू की है।

अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एपल (apple) ने वित्त वर्ष 2023-24 में दुनिया भर में कुल आईफोन के प्रोडक्शन का 14 पर्सेंट हिस्सा भारत में 'एसेंबल' किया और ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट में देश की रैंकिंग में चार पायदान का सुधार हुआ। इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 में यह जानकारी दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में 22 जुलाई को पेश इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बात की जाए, तो इसमें मोबाइल फोन सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

इकोनॉमिक सर्वे में थर्ड पार्टी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया गया, 'वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एपल ने भारत में 14 अरब डॉलर के आईफोन एसेंबल किए, जो उसके ग्लोबल स्तर पर आईफोन के प्रोडक्शन का 14 पर्सेंट है।' इसमें कहा गया है कि फॉक्सकॉन ने कर्नाटक और तमिलनाडु में एपल मोबाइल फोन की एसेंबलिंग शुरू की है

सर्वे में कहा गया है, 'विश्व इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी 2018 के 0.63 पर्सेंट से बढ़कर 2022 में 0.88 पर्सेंट हो गई है। इस प्रकार ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट में भारत की एक्सपोर्ट रैंकिंग 2018 के 28वें स्थान से 2022 में 24वें स्थान पर पहुंच गई है। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2018-19 के 2.7 पर्सेंट से बढ़कर 2023-24 में 6.7 पर्सेंट हो गई।'

इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2014 के बाद से उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें