Get App

वित्त मंत्री सीतारमण ने विपक्ष पर पीएम मोदी की इमेज खराब करने का लगाया आरोप, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या कहा

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों को हर बार अदालत ने गलत ठहराया है और फैसला केंद्र सरकार के पक्ष में आया है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 9:50 PM
वित्त मंत्री सीतारमण ने विपक्ष पर पीएम मोदी की इमेज खराब करने का लगाया आरोप, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों को हर बार अदालत ने गलत ठहराया है और फैसला केंद्र सरकार के पक्ष में आया है। इसके अलावा, यह पूछे जाने पर कि क्या आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर कोई चर्चा हुई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "उस पर कोई चर्चा नहीं हुई।"

विपक्ष पर लगाए ये आरोप

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर भाजपा के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "विपक्ष ने लगातार भाजपा के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया और पेगासस, राफेल डील, प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग, सेंट्रल विस्टा, आर्थिक आधार पर आरक्षण, नोटबंदी जैसे कई मुद्दों पर पीएम पर हमला किया। विपक्ष ने लगातार पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।" इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, "ये सभी मामले अदालत में पहुंचे और फैसला केंद्र सरकार के पक्ष में आया। सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के नेगेटिव कैंपेन को कुचल दिया और उन्हें कानूनी तरीके लोगों के सामने लाया।"

आज शुरू हुई बीजेपी की दो दिवसीय बैठक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें