वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों को हर बार अदालत ने गलत ठहराया है और फैसला केंद्र सरकार के पक्ष में आया है। इसके अलावा, यह पूछे जाने पर कि क्या आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर कोई चर्चा हुई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "उस पर कोई चर्चा नहीं हुई।"