Get App

Budget 2022: प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए बजट में नए सिरे से हो सकती है घोषणा, 100 रूटों पर दौड़ेंगी 150 निजी ट्रेनें

रेलवे ने अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए टेंडर की शर्तों में बदलाव किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2021 पर 5:15 PM
Budget 2022: प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए बजट में नए सिरे से हो सकती है घोषणा, 100 रूटों पर दौड़ेंगी 150 निजी ट्रेनें
अगले वित्त वर्ष में 100 रूट पर 150 प्राइवेट पैसेंजर ट्रेनें चलाने की योजना है

सरकार एक बार फिर से प्राइवेट पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए नए सिरे से प्रयास करने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करते हुए इस बारे में बड़ा ऐलान कर सकती है। ये प्राइवेट ट्रेनें पहले से चिन्हित किए गए भारतीय रेलवे के 12 क्लस्टर में चलाई जाएंगी।

सरकार ने पहले भी प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की कोशिश के तहत 30,000 करोड़ रुपये का टेंडर मंगाया था। हालांकि तब सिर्फ दो कंपनियों ने ही इसके लिए फाइनेंशियल बोली सौंपी थी, जिसके बाद इस साल अगस्त में इस नीलामी प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था। हालांकि करीब एक दर्जन कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई थी।

इंडियन रेलवे ने अब इंडस्ट्री के एक्सपर्ट और निवेशकों से सलाह-मशविरा के बाद टेंडर से जुड़े शर्तों में बदलाव किया है, जिससे अधिक से अधिक कंपनियों और निवेशकों को बोली के लिए आकर्षित किया जा सके। यह भी बताया जा रहा है कि रेल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (RDA) को इस सेक्टर का रेगुलेटर बनाने पर सहमति बन गई है, जो सरकार को किराए, कॉम्पिटीश को बढ़ावा देने और निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बनाने जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को सलाह देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें