Get App

बजट के पहले वाले महीने में अब तक रहा मंदड़ियों का दबदबा, दिग्गजों से जानें क्या इस बार बदलेगा इतिहास

Piper Serica के अभय अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ सालों से निवेशकों के लिए बजट का महत्व लगातार कम होता रहा है क्योंकि सरकारें अब बजट के बाहर भी टैक्स रेट और वित्तीय प़ॉलिसियों से जुड़े अहम फैसले लेती रही है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2022 पर 7:33 PM
बजट के पहले वाले महीने में अब तक रहा मंदड़ियों का दबदबा, दिग्गजों से जानें क्या इस बार बदलेगा इतिहास
Pickright Technologies के आशीष सारंगी का कहना है कि उम्मीद है कि सरकार एक मजबूत बजट पेश करेगी। जनवरी महीने में बाजार में हमें तेजी कायम रहने की पूरी संभावना नजर आ रही है

Budget 2022: हर साल बाजार के लिए यूनियन बजट एक बड़ा इवेंट होता है जिस पर बाजार की नजर लगी रहती है। हाल के वर्षों में बजट बड़े एलानों के नजरिए से बहुत अहम नहीं रह गया है। क्योंकि सरकार बजट के पहले और बाद में भी बड़े फैसलों का एलान करती नजर आ रही है। इसके बावजूद इकनोॉमी के हर सेगमेंट की नजर उम्मीदों से साथ बजट पर लगी रहती हैं।

आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 में 6 साल ऐसे रहे हैं जिनमें बजट के पहले वाले महीनें में मंदडियों का पलड़ा भारी रहा है। 2016 में बजट के पहले के 1 महीने में सेसेंक्स 7.5 फीसदी टूटा था। इसी तरह 2013 में इसमें 6.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी जबकि 2012 में बजट के पहले के 1 महीने में सेसेंक्स 3.8 फीसदी टूटा था। इसी तरह 2014 में इस अवधि में 0.8 फीसदी और 2015 में 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। इसके विपरीत यूनियन बजट में पहले 1 महीने में 2017 में सेसेंक्स 5.7 फीसदी बढ़ा था। वहीं 2018 में इसमें 6.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। इसी तरह 2021 में बजट के पहले के 1 महीने में 1.5 फीसदी की बढ़त आई थी जबकि 2019 में बजट के पहले के 1 महीने में 0.6 फीसदी बढा था।

आइए जानने की कोशिश करते है कि यूनियन बजट 2022 के पहले के 1 महीने में बाजार में बुल्स या बियर्स में से किसका रहेगा दबदबा

बाजार जानकारों में आम राय है कि बजट के पहले के जनवरी महीने में ओवरऑल बाजार पॉजिटीव रहेगा लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के चलते दुनियाभर में फैली अफरा-तफरी का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा भारतीय बाजारों पर अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का डर भी हावी रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें