Budget 2022: हर साल बाजार के लिए यूनियन बजट एक बड़ा इवेंट होता है जिस पर बाजार की नजर लगी रहती है। हाल के वर्षों में बजट बड़े एलानों के नजरिए से बहुत अहम नहीं रह गया है। क्योंकि सरकार बजट के पहले और बाद में भी बड़े फैसलों का एलान करती नजर आ रही है। इसके बावजूद इकनोॉमी के हर सेगमेंट की नजर उम्मीदों से साथ बजट पर लगी रहती हैं।