Get App

Interim Budget 2024: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने दिखाया आत्मविश्वास, अंतरिम बजट में नहीं किए बड़े ऐलान

Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में सरकार का फोकस लोकसभा चुनावों पर होने की उम्मीद थी। माना जा रहा था कि सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। लेकिन, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं किए

Nalin Mehtaअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 3:40 PM
Interim Budget 2024: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने दिखाया आत्मविश्वास, अंतरिम बजट में नहीं किए बड़े ऐलान
Union Budget 2024: अंतरिम बजट में आम तौर पर सरकार बड़े ऐलान नहीं करती है। लेकिन, 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले पेश अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने बड़े ऐलान किए थे। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का ऐलान किया था।

Interim Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले आत्मविश्वास दिखाते हुए ऐसा बजट पेश किया है, जिसका फोकस सरकार की वित्तीय स्थिति मजबूत करने पर है। इस बजट में चौंकाने वाले ऐलान नहीं हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संतुलित और सही मायनों में अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद वह पूर्ण बजट पेश करेंगी, जिसमें विकसित भारत का रोडमैप होगा। वित्तमंत्री का बजट भाषण बुनियादी रूप से चार समूहों पर केंद्रित था। इनमें महिला, गरीब, किसान और युवा शामिल हैं।

वित्तमंत्री का बजट भाषण 58 मिनट का था। यह बीते कुछ सालों में पेश सबसे छोटा बजट भाषण था। पिछले 10 साल में मोदी सरकार का फोकस महिलाओं के लिए वेल्फेयर स्कीम और गरीबों के लिए घर पर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और आयुष्मान भारत जैसी स्कीमों पर सरकार का ज्यादा फोकस रहा है। अंतरिम बजट में हुए कुछ ऐलान इन स्कीमों से जुड़े हैं:

-पीएम आवास योजना का आवंटन 54,103 लाख करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) से बढ़कर 80,671 करोड़ रुपये हो गया है।

-सरकार का अगले पांच साल में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाने का प्लान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें