Get App

Market outlook: गिरावट के बाद बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद, जानिए 24 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Market news : एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया, जो कमजोर ट्रेंड का संकेत है। आज लगभग 1488 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1949 शेयरों में गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 7:08 PM
Market outlook: गिरावट के बाद बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद, जानिए 24 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल
बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया

Stock markets :23 जुलाई को वोलेटाइल कारोबार सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30.30 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,479.00 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1488 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1949 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

अगल-अलग सेक्टरों में एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मीडिया और आईटी इंडेक्स में 0.5-2.5 फीसदी की तेजी रही। हालांकि, बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियलिटी में 1-2 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स स्टेबल रहा।

24 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया, जो कमजोर ट्रेंड का संकेत है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 52,100 से नीचे रहने तक भावना कमजोर रह सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी 51,200-51,000 की ओर गिर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 52,100/52,550 पर रजिस्टेंस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें