Stock markets :23 जुलाई को वोलेटाइल कारोबार सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30.30 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,479.00 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1488 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1949 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
