Get App

Parliament budget session : सरकार ने 1.07 लाख करोड़ के अतिरिक्त खर्च के लिए संसद से मांगी मंजूरी

इसमें 1.07 लाख करोड़ रुपये नकद खर्च के रूप में हैं, जबकि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की बचत और बढ़ी हुई प्राप्तियों या वसूलियों के जरिये 50,946 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2022 पर 1:56 PM
Parliament budget session : सरकार ने 1.07 लाख करोड़ के अतिरिक्त खर्च के लिए संसद से मांगी मंजूरी
लोक सभा में सरकार ने पेश कीं प्रस्तुत अनुदानों की अनुपूरक मांग

Supplementary Demands : सरकार ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए पूरक मांगों (supplementary demands) के तीसरे बैच के तहत अतिरिक्त 1.07 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च के लिए संसद से मंजूरी मांगी है। लोक सभा में प्रस्तुत अनुदानों की अनुपूरक मांगों के तीसरे बैच के अनुसार 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सकल अतिरिक्त व्यय (gross additional expenditure) की स्वीकृति मांगी जा रही है।

कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

इसमें 1.07 लाख करोड़ रुपये निवल नकद व्यय के रूप में है जबकि विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की बचत और बढ़ी हुई प्राप्तियों या वसूलियों के जरिये 50,946 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण के पहले दिन लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें