Supplementary Demands : सरकार ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए पूरक मांगों (supplementary demands) के तीसरे बैच के तहत अतिरिक्त 1.07 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च के लिए संसद से मंजूरी मांगी है। लोक सभा में प्रस्तुत अनुदानों की अनुपूरक मांगों के तीसरे बैच के अनुसार 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सकल अतिरिक्त व्यय (gross additional expenditure) की स्वीकृति मांगी जा रही है।
