Get App

Post Budget Stock Picking : बजट के बाद इस शेयर पर लगाएं दांव, अगले तीन साल में हो जाएंगे मालामाल

Budget Picks: ट्राकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह का कहना है कि बाजट में एक बात साफ है कि बजट में इंफ्रा पर फोकस बने रहने का बाजार का पहले से लगाया जा रहा अंदाजा सही साबित हुआ है। इंफ्रा पर 11.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में ध्यान में रखने की बात है कि सरकार ने इंफ्रा पर खर्च करने का जो लक्ष्य रखा है भारत में उसको एक्जीक्यूट करने की क्षमता बहुत ही कम कंपनियों में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 9:38 PM
Post Budget Stock Picking : बजट के बाद इस शेयर पर लगाएं दांव, अगले तीन साल में हो जाएंगे मालामाल
आगे जाकर जिस तरह से इंफ्रा सेक्टर पर सरकार की खर्च बढ़ाने की योजना है उसे देखकर लगता है कि L&T अपनी दूसरी समकक्ष कंपनियों की तुलना में ज्यादा बड़ा मार्केट शेयर गेन कर पाएगी

Budget Picks: बजट के बाद बाजार जानकारों ने काफी हद तक इसको डिकोड कर लिया है। ऐसे में बजट के बाद लॉन्ग टर्म के लिए नजरिए से कौन सा स्टॉक सबसे अच्छा लग रहा है इस पर बात करते हुए ट्राकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह का कहना है कि बाजट में एक बात साफ है कि बजट में इंफ्रा पर फोकस बने रहने का बाजार का पहले से लगाया जा रहा अंदाजा सही साबित हुआ है। सरकार ने इंफ्रा पर यथास्थिति बनाए रखी है। पिछले तीन साल में इंफ्रा पर होने वाले खर्च में सालाना आधार पर 35 फीसदी की बढ़त हुई है। इंफ्रा पर 11.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में ध्यान में रखने की बात है कि सरकार ने इंफ्रा पर खर्च करने का जो लक्ष्य रखा है भारत में उसको एक्जीक्यूट करने करने की क्षमता बहुत ही कम कंपनियों में है।

आगे मार्जिन में आएगा सुधार

पार्थिव शाह का कहना है कि देश में एल एंड टी (L&T)एक ऐसी कंपनी है जिसको सरकार के इंफ्रा के बढ़ते खर्च का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। कंपनी के पास वर्तमान में 2.6 लाख करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं। कंपनी का ऑर्डर को पूरा करने का रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा रहा है। कंपनी की नेट वर्किंग कैपिटल टू सेल्स 13.5 फीसदी के आसपास है। ये भी बहुत अच्छा आंकड़ा है। मार्जिन की बात करें तो शायद बाजार को कंपनी के मार्जिन पसंद नहीं आए हैं। लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट को विश्वास है कि जैसे-जैसे इंटरनेशन ऑर्डर पूरे होंगे कंपनी के मार्जिन में सुधार होगा। आगे जाकर जिस तरह से इंफ्रा सेक्टर पर सरकार की खर्च बढ़ाने की योजना है उसे देखकर लगता है कि L&T अपनी दूसरी समकक्ष कंपनियों की तुलना में ज्यादा बड़ा मार्केट शेयर गेन कर पाएगी।

जल्द शुरू होगा L&T का सुपर साइकिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें