Union Budget 2023 : यूनियन बजट से पहले इनकम टैक्स एग्जम्प्शन, टैक्स रिबेट और टैक्स डिडक्शन पर अक्सर चर्चा होती है। ये हमेशा से टैक्सपेयर्स की प्रमुख डिमांड्स में एक रही हैं। हालांकि, कई बार लोग इन तीनों को लेकर कुछ भ्रम में पड़ जाते हैं। दरअसल, सरकार इन तीनों तरीकों यानी एग्जम्प्शन, डिडक्शन और रिबेट के जरिये इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट देती है। यहां हम आपको इन तीनों के बीच बुनियादी फर्क समझाने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूज 18 से बातचीत में एसडब्ल्यू इंडिया के प्रैक्टिस लीडर (इंटरनेशनल टैक्स और ट्रांसफर प्राइसिंग) सौरव सूद ने कहा, “अक्सर लोग एग्जम्प्शन, डिडक्शन और रिबेट को एक जैसा समझते हैं। लेकिन तीनों का मतलब अलग-अलग है।”