Union Budget 2023 : सरकार ने मेडिकल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए पूर्व में काफी कुछ किया है। देश में कई मेडिकल पार्क बनाए गए। इस सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम लॉन्च की गई। कंप्लायंस के बोझ को कम करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MTaI) ने कहा कि आगामी आम बजट में सरकार की उसकी मांगों को मानकर इस इंडस्ट्री की राह और आसान कर सकती है। बीते साल ही मेडटेक इंडस्ट्री (MedTech industry) कई रिफॉर्म्स की गवाह बनी, जिनका उद्देश्य भारत के रेगुलेटरी मैकेनिज्म को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सिस्टम जैसा बनाना था।