Union Budget 2023: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala Scheme) के लिए सब्सिडी की सुविधा एक साल बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। पिछले साल मई में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने इस योजना के तहत प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। इस योजना के लाभार्थी को यह सब्सिडी एक साल में 12 सिलेंडर पर मिलती है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में इस सब्सिडी पर सरकार का खर्च 6,100 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। अब भी महंगाई ज्यादा बनी हुई है। माना जा रहा है कि योजना के लाभार्थियों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी और एक साल के लिए बढ़ा सकती है। फाइनेंस मिनिस्टर 1 फरवरी, 2023 को यूनियन बजट (Budget 2023) पेश करेंगी।
