केंद्र सरकार (Central Government) ने 2022 में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) शुरू की थी। यह स्कीम सशस्त्र बलों (Armed Forces) में एंट्री के लिए है। इसमें उम्मीदवार का चार साल के लिए बतौर अग्निवीर एनरॉलमेंट होता है। इस स्कीम के तहत अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) बनाया गया है। इससे सर्विस पूरी होने पर अग्निवीर को फाइनेंशियल पैकेज दिया जाता है, जिसे सेवानिधि कहा जाता है। इस फंड का प्रबंधन रक्षा मंत्रालय करता है। इस स्कीम के तहत अग्निवीर सालाना 4.76 लाख रुपये के कंपोजिट एनुअल पैकेज का हकदार होता है। चौथे साल में यह पैकेज बढ़कर करीब 6.92 लाख रुपये हो जाता है। उन्हें कुछ खास अलाउन्सेज भी मिलते हैं। इनमें रिस्क एवं हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रेवल अलाउन्सेज शामिल होते हैं।
