Get App

Union Budget 2024 : इक्रा को फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 5.3 फीसदी रहने का अनुमान

Union Budget 2024 : 1 फरवरी, 2023 को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फिस्कल डेफिसिट का 5.9 फीसदी टारगेट तय किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार का फिस्कल डेफिसिट इस टारगेट के अंदर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि सरकार का टैक्स कलेक्शन अनुमान से ज्यादा रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 12:14 PM
Union Budget 2024 : इक्रा को फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 5.3 फीसदी रहने का अनुमान
Union Budget 2024 : इक्रा ने अंतरिम बजट से अनुमान को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। उसने कहा है कि केंद्र सरकार के पूंजीगत खर्च के 10 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से करीब 75,000 करोड़ रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। यह साल दर साल आधार पर पूंजीगत खर्च में 26 फीसदी वृद्धि है।

Union Budget 2024 : रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 5.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। वह अगले वित्त वर्ष के लिए फिस्कल डेफिसिट के टारगेट का ऐलान करेंगी। इक्रा ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार फिस्कल डेफिसिट के टारगेट में कमी कर सकती है। उसने विनिवेश का टारगेट भी 50,000 करोड़ रुपये से कम रहने का अनुमान जताया है। इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों के बाद पूर्ण बजट केंद्र की नई सरकार पेश करेगी। इसके जुलाई में आने की उम्मीद है। चुनाव वाले साल में सरकार अंतरिम बजट पेश करती है।

बजट 2024 : इस वित्त वर्ष में टारगेट 5.9 फीसदी

1 फरवरी, 2023 को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फिस्कल डेफिसिट का 5.9 फीसदी टारगेट तय किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार का फिस्कल डेफिसिट इस टारगेट के अंदर रहने की उम्मीद है। इस वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन और जीएसटी कलेक्शन बजट अनुमान से क्रमश: 1 लाख करोड़ रुपये और 10,000 करोड़ रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। इक्रा ने अंतरिम बजट से अनुमान को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। उसने कहा है कि केंद्र सरकार के पूंजीगत खर्च के 10 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से करीब 75,000 करोड़ रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। यह साल दर साल आधार पर पूंजीगत खर्च में 26 फीसदी वृद्धि है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें