Interim Budget 2024 : वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman अंतरिम बजट में PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। वित्तमंत्री 1 फरवरी को Union Budget 2024 पेश करेंगी। चुनावी साल को देखते हुए सरकार नौकरियों के मौके बढ़ाने के उपायों पर फोकस करना चाहती है। सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए PLI स्कीम की शुरुआत की थी। इसके अच्छे नतीजे आए हैं। ऑडिट एवं कंसल्टेंसी फर्म डेलॉयट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अंतरिम बजट में पीएलआई स्कीम का दायरा बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। गारमेंट्स, ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट्स जैसे सेक्टर को इस स्कीम के दायरे में लाया जा सकता है। अभी पीएलआई स्कीम का फायदा 14 सेक्टर को मिलता है।
