Budget 2024 : साल 2023 में देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री 4.77 लाख यूनिट्स रही। नए लॉन्च घरों की बिक्री करीब 4.46 लाख यूनिट्स पहुंच गई। लेकिन कुल बिक्री में सस्ते घरों की बिक्री घटकर 20 फीसदी पर आ गई। कोरोना से पहले यह हिस्सेदारी 40 फीसदी थी। एनारॉक ने यह अनुमान जताया है। ऐसे में सस्ते घरों की बिक्री बढ़ाने के लिए उपाय करने की जरूरत है। एप्रूवल और कंपलिशन सर्टिफिकेट्स में देरी की वजह से रियल एस्टेट कंपनियों की कॉस्ट बढ़ रही है। म्युनिसिपल एजेंसियों को फाइनेंशियल इनसेंटिव से स्थिति में सुधार आ सकता है। अगर रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटीज (RERAs) को म्यूनिसिपल एप्रूवल और कंपलिशन ऑर्डर का नियंत्रण दिया जाता है तो रियल एस्टेट कंपनियों को समय पर एप्रूवल और कंपलिशन सर्टिफिकेट मिल सकता है। रियल एस्टेट को वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman के अंतरिम बजट से काफी उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी।