Get App

Union Budget 2024: फार्मा, मेटल और पेपर जैसे कई सेक्टर से जुड़े आयटम्स की कस्टम ड्यूटी में हो सकता है बदलाव- सूत्र

Union Budget 2024: इस बार के बजट में सरकार की तरफ बाजार को ड्यूटी में रियायत दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि कई सेक्टर में सरकार द्वारा ड्यूटी के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जा सकता है। सरकार अबकी बार के बजट मे घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बूस्ट देने के लिए फार्मा सेक्टर, मेटल और पेपर जैसे कई सेक्टर से जुड़े आयटम्स की कस्टम ड्यूटी में बदलाव कर सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 10:00 PM
Union Budget 2024: फार्मा, मेटल और पेपर जैसे कई सेक्टर से जुड़े आयटम्स की कस्टम ड्यूटी में हो सकता है बदलाव- सूत्र
Budget 2024 में विदेशों से डंपिंग को रोकने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोत्तरी की जाने की संभावना है

Union Budget 2024: इस बार के बजट में सरकार की तरफ कारोबारियों को ड्यूटी में छूट मिलने की उम्मीद है। बाजार को उम्मीद है कि सरकार द्वारा बजट में ड्यूटी में रियायत दी जा सकती है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कई सेक्टर में सरकार द्वारा ड्यूटी के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जा सकता है। घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बूस्ट देने के लिए सरकार अबकी बार के बजट मे फार्मा सेक्टर, मेटल और पेपर जैसे कई सेक्टर से जुड़े आयटम्स की कस्टम ड्यूटी में बदलाव कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसके रॉ मैटेरियल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का प्रस्ताव है। लेकिन दूसरी तरफ डंपिंग को रोकने के लिए कई आयटम्स पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया भी जा सकता है।

हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से इस बारे में बताया कि अबकी बार के बजट में ड्यूटी में फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार फार्मा सेक्टर, मेटल और पेपर जैसे कई सेक्टर सरकार का खास फोकस है। ताकि इन सेक्टर को बूस्ट दिया जा सके। वैसे भी इस सरकार का घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर फोकस रहा है।

इन सेक्टर में घट सकती है ड्यूटी

सरकार के पास ड्यूटी में फेरबदल को लेकर एक लंबी लिस्ट है। सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव की तैयारी की जा रही है। सरकार खास तौर पर रॉ मटेरियल पर ड्यूटी कम करने की तैयारी कर रही है। बजट में एंटीबायोटिक, कॉपर, स्टील के रॉ मैटेरियल पर राहत दी जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें