US-Canada Trade War: ग्लोबल ट्रेड वार शुरू होने की आशंकाएं बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद, अब कनाडाई सरकार ने पलटवार किया है। कनाडा ने भी सभी अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि कनाडा इस अनुचित फैसले पर चुप नहीं रह सकता है।
