Get App

CCI ने प्राइस-फिक्सिंग के कथित आरोप में कई बड़ी ऐड एजेंसियों पर मारे छापे, जानिए क्या है पूरा मामला

सीसीआई के अधिकारियों ने जिन एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं उनमें ग्रुपएम और देंत्सू जैसी कई बड़ी एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिस शामिल हैं। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) के ऑफिस पर भी छापे मारे गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 6:20 PM
CCI ने प्राइस-फिक्सिंग के कथित आरोप में कई बड़ी ऐड एजेंसियों पर मारे छापे, जानिए क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि मुंबई में ग्रुपएम के ऑफिस को सीसीआई अधिकारियों ने जांच के लिए सील कर दिया। बताया जाता है कि छापे में अधिकारियों को कई डॉक्युमेंट्स और डिजिटल सबूत मिले हैं।

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने बड़े ब्रॉडकास्टर्स और एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के खिलाफ जांच शुरू की है। इन पर प्राइस-फिक्सिंग और डिस्काउंट में मिलीभगत का आरोप है। सीसीआई के अधिकारियों ने 18 मार्च को इस मामले में करीब 10 स्थानों पर छापे मारे हैं। इनमें ग्रुपएम और देंत्सू जैसी कई बड़ी एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिस शामिल हैं। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) के ऑफिस पर भी छापे मारे गए हैं। यह ब्रॉडकास्टर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है।

एजेंसियों के एग्जिक्यूटिव्स कुछ बताने को तैयार नहीं

एडवर्टाइजिंग सेक्टर में कथित प्राइस-फिक्सिंग की जांच के मामले में नाटकीय मोड़ ले लिया है। कई एजेंसियों के हेड और सीईओ इस बारे में पूछे गए सवाले का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। कई कोशिशों के बाद भी इन एजेंसियों के किसी सीईओ या सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने फोन नहीं उठाया। कुछ ने तो अपना फोन तक स्विच-ऑफ कर दिया। कुछ एजेंसियों में जांच की प्रक्रिया चल रही है और अधिकारियों से पूछताछ हो रही है। अभी यह नहीं पता है कि यह जांच किस दिशा में जाएगी।

इन एजेंसियों के ठिकानों पर मारे गए छापे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें