कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने बड़े ब्रॉडकास्टर्स और एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के खिलाफ जांच शुरू की है। इन पर प्राइस-फिक्सिंग और डिस्काउंट में मिलीभगत का आरोप है। सीसीआई के अधिकारियों ने 18 मार्च को इस मामले में करीब 10 स्थानों पर छापे मारे हैं। इनमें ग्रुपएम और देंत्सू जैसी कई बड़ी एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिस शामिल हैं। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) के ऑफिस पर भी छापे मारे गए हैं। यह ब्रॉडकास्टर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है।