Get App

CNG का दाम बढ़ाना चाहती हैं सिटी गैस कंपनियां, सरकार ने कहा- देना होगा लागत का ब्योरा

IGL (राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली), महानगर गैस (मुंबई में बिक्री करने वाली) और अदाणी टोटल गैस (गुजरात और अन्य स्थानों पर कारोबार) ने शेयर बाजार को दी सूचना में सप्लाई में कटौती के कारण मुनाफे संबंधी चिंताएं जताई हैं और कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 3:19 PM
CNG का दाम बढ़ाना चाहती हैं सिटी गैस कंपनियां, सरकार ने कहा- देना होगा लागत का ब्योरा
सिटी गैस कंपनियां सस्ती गैस की सप्लाई में एक महीने में दूसरी बार कटौती के बाद सीएनजी की कीमतों में वृद्धि पर विचार कर रही हैं।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) जैसी सिटी गैस कंपनियां सस्ती गैस की सप्लाई में एक महीने में दूसरी बार कटौती के बाद सीएनजी की कीमतों में वृद्धि पर विचार कर रही हैं। हालांकि, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि खुदरा विक्रेताओं को वृद्धि को उचित ठहराने के लिए लागत का ब्योरा देना होगा। सरकार ने 16 नवंबर से पुराने फील्ड से सिटी गैस रिटेलर्स को मिलने वाली सस्ती नेचुरल गैस की सप्लाई में 20 फीसदी तक की कटौती कर दी है। इससे पहले 16 अक्टूबर को 21 फीसदी की कटौती की गई थी।

सिटी गैस कंपनियों को मुनाफा कम होने की चिंता

सिटी गैस रिटेलर्स IGL (राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली), महानगर गैस लिमिटेड (मुंबई में बिक्री करने वाली) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (गुजरात और अन्य स्थानों पर कारोबार) ने शेयर बाजार को दी सूचना में सप्लाई में कटौती के कारण मुनाफे संबंधी चिंताएं जताई हैं और कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया है।

रिटेलर्स के पास ‘भारी’ मार्जिन: अधिकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें