इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) जैसी सिटी गैस कंपनियां सस्ती गैस की सप्लाई में एक महीने में दूसरी बार कटौती के बाद सीएनजी की कीमतों में वृद्धि पर विचार कर रही हैं। हालांकि, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि खुदरा विक्रेताओं को वृद्धि को उचित ठहराने के लिए लागत का ब्योरा देना होगा। सरकार ने 16 नवंबर से पुराने फील्ड से सिटी गैस रिटेलर्स को मिलने वाली सस्ती नेचुरल गैस की सप्लाई में 20 फीसदी तक की कटौती कर दी है। इससे पहले 16 अक्टूबर को 21 फीसदी की कटौती की गई थी।
