Get App

BlackRock को लगा 50 करोड़ डॉलर का चूना, भारतीय मूल के CEO पर है धोखाधड़ी का आरोप

Fraud in BlackRock: मुकदमे में दावा किया गया है कि ब्रह्मभट्ट की कंपनियों पर 50 करोड़ डॉलर से अधिक का बकाया है। ब्रह्मभट्ट ने एसेट्स की एक विस्तृत बैलेंस शीट तैयार की, जो केवल कागजों पर ही मौजूद थी। चालान वेरिफाई करने के लिए दिया गया हर ग्राहक ईमेल फर्जी था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:33 AM
BlackRock को लगा 50 करोड़ डॉलर का चूना, भारतीय मूल के CEO पर है धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी जाली चालान और फर्जी ग्राहक खातों के जरिए हुई है।

अमेरिका की मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक में 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का एक फ्रॉड हुआ है। आरोप भारतीय मूल के व्यक्ति बंकिम ब्रह्मभट्ट पर है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकरॉक की प्राइवेट-क्रेडिट इनवेस्टिंग शाखा और कई प्रमुख ऋणदाता 50 करोड़ डॉलर से अधिक के नुकसान की वसूली के लिए काम कर रहे हैं। भारतीय करेंसी में यह अमाउंट 4400 करोड़ रुपये से ज्यादा निकलता है। धोखाधड़ी जाली चालान और फर्जी ग्राहक खातों के जरिए हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकरॉक की HPS इनवेस्टमेंट पार्टनर्स सहित ऋणदाताओं ने टेलिकॉम कंपनियों 'ब्रॉडबैंड टेलीकॉम' और 'ब्रिजवॉइस' के भारतीय मूल के मालिक बंकिम ब्रह्मभट्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा अगस्त में दायर किया गया। कानूनी शिकायत के अनुसार, ब्रह्मभट्ट की कंपनियों के नेटवर्क ने कथित तौर पर भारत और मॉरीशस में पैसे ट्रांसफर किए।

मुकदमे में दावा किया गया है कि ब्रह्मभट्ट की कंपनियों पर 50 करोड़ डॉलर से अधिक का बकाया है। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी मल्टीनेशनल बैंक BNP पारिबा ने HPS की ओर से ब्रह्मभट्ट की एंटिटीज को दिए गए कर्जों की फाइनेंसिंग में मदद की। ब्लैकरॉक ने इस साल की शुरुआत में प्राइवेट क्रेडिट मार्केट्स में अपने विस्तार के तहत HPS इनवेस्टमेंट पार्टनर्स को खरीदा था।

2020 से HPS दे रही थी कर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें