Coal India : दुनिया की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया (CIL) के कोल प्रोडक्शन में अप्रैल में 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पिछले महीने कोल प्रोडक्शन 5.76 करोड़ टन पर पहुंच गया। देश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिजली की मांग में भी खासा इजाफा हुआ है। इसके चलते कोल प्रोडक्शन में भी तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में कोल इंडिया के शेयरों में 1.35 फीसदी की बढ़त देखी गई है। यह स्टॉक NSE पर 236.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।