सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कोका-कोला के बॉटलिंग का काम अब स्थानीय कंपनियां संभालेंगे। कंपनी ने आज इससे जुड़ा ऐलान किया है कि यह तीन इलाकों में अपनी बॉटलिंग ऑपरेशंस को स्थानीय सहयोगियो को ट्रांसफर करेगी। कोका-कोला की बॉटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (HCCB) राजस्थान, बिहार और नॉर्थ-ईस्ट और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में यह काम अपने मौजूदा पार्टनर्स को ट्रांसफर कर रही है। इस प्रकार अब इन इलाकों में बॉटलिंग का काम कांधारी ग्लोबल बेवरेजेज, एसएलएमजी बेवरेजेज और मून बेवरेजेज देखेंगी। HCCB की यह स्ट्रैटेजी अपने कुछ रीजनल ऑपरेशंस को लोकल पार्टनर्स को फ्रेंचाइजी बनाने का हिस्सा है।
