भारत का एक और क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX साइबर अटैक का शिकार हो गया है। हमला इसके इंटर्नल ऑपरेशनल अकाउंट्स में से एक पर हुआ। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल लिक्विडिटी प्रोविजनिंग के लिए किया जाता है। साइबर अटैक के तहत अकाउंट से 4.42 करोड़ डॉलर निकाले गए। CoinDCX भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है। इससे पहले क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर साइबर अटैक हुआ था।