Get App

अब क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX हुआ साइबर अटैक का शिकार, 4.42 करोड़ डॉलर साफ

CoinDCX के को-फाउंडर और सीईओ सुमित गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए साइबर हमले को कनफर्म किया है। इससे पहले पिछले साल क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर साइबर अटैक हुआ था। CoinDCX भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 11:39 PM
अब क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX हुआ साइबर अटैक का शिकार, 4.42 करोड़ डॉलर साफ
CoinDCX के सीईओ का कहना है कि कस्टमर एसेट्स को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले CoinDCX वॉलेट प्रभावित नहीं हुए हैं।

भारत का एक और क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX साइबर अटैक का शिकार हो गया है। हमला इसके इंटर्नल ऑपरेशनल अकाउंट्स में से एक पर हुआ। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल लिक्विडिटी प्रोविजनिंग के लिए किया जाता है। साइबर अटैक के तहत अकाउंट से 4.42 करोड़ डॉलर निकाले गए। CoinDCX भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है। इससे पहले क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर साइबर अटैक हुआ था।

CoinDCX के को-फाउंडर और CEO सुमित गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए साइबर हमले को कनफर्म किया है। उन्होंने कहा, "आज हमारे एक इंटर्नल ऑपरेशनल अकाउंट, जिसका इस्तेमाल एक पार्टनर एक्सचेंज पर नकदी की व्यवस्था के लिए किया जाता है, में एक सर्वर ब्रीच के कारण सेंधमारी हुई। मैं पुष्टि करता हूं कि कस्टमर एसेट्स को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले CoinDCX वॉलेट प्रभावित नहीं हुए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।"

मेन एसेट्स एक सुरक्षित कोल्ड वॉलेट इंफ्रास्ट्रक्चर में सेफ

आगे कहा कि किसी भी ग्राहक के फंड प्रभावित नहीं हुए हैं और उनके एसेट्स एक सुरक्षित कोल्ड वॉलेट इंफ्रास्ट्रक्चर में पूरी तरह सेफ हैं। सभी ट्रेडिंग गतिविधियां और रुपये की निकासी पूरी तरह से चालू है। गुप्ता ने बताया कि साइबर अटैक से प्रभावित ऑपरेशनल अकाउंट को अलग करके घटना को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। हमारे ऑपरेशनल अकाउंट कस्टमर वॉलेट से अलग हैं, इसलिए जोखिम केवल इसी खास खाते तक सीमित है। यह भी कहा कि इस पूरे नुकसान को CoinDCX खुद के ट्रेजरी रिजर्व से वहन कर रहा है। कस्टमर फंड पर कोई असर नहीं होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें