भारत के 'कोला किंग' कहलाने वाले रवि कांत जयपुरिया (Ravi Kant Jaipuria) की दौलत साल 2023 में 6 अरब डॉलर बढ़ी है। भारतीय करेंसी की वर्तमान कीमत में यह इजाफा 499.17 अरब रुपये का है। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जयपुरिया की नेटवर्थ 14.8 अरब डॉलर, यानि 1231.29 अरब रुपये हो चुकी है और वह अमीरी के मामले में भारत के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक को पीछे छोड़ चुके हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब जयपुरिया 129वें नंबर पर हैं। उनसे एक पायदान आगे 128वें नंबर पर 15 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल हैं। रवि कांत जयपुरिया, वरुण बेवरेजेस और देवयानी इंटरनेशनल की पेरेंट कंपनी RJ Corp के फाउंडर और चेयरमैन हैं।