Get App

कौन हैं 'कोला किंग' रवि कांत जयपुरिया, जिनकी एक साल में ₹500 अरब बढ़ी दौलत

यह वही रवि कांत जयपुरिया हैं, जिनका फैमिली बिजनेस कोका-कोला के​ लिए बॉटलिंग प्लांट का था, यानि कोका-कोला के ड्रिंक्स की पैकेजिंग का। उन्होंने वरुण बेवरेजेस और देवयानी इंटरनेशनल के नाम अपने बेटे और बेटी के नाम पर रखे हैं। हाल ही में वरुण बेवरेजेस ने ₹1,320 करोड़ में बेवको में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के माध्यम से दक्षिण अफ्रीकी बाजार में एंट्री की घोषणा की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 2:19 PM
कौन हैं 'कोला किंग' रवि कांत जयपुरिया, जिनकी एक साल में ₹500 अरब बढ़ी दौलत
रवि कांत जयपुरिया, वरुण बेवरेजेस और देवयानी इंटरनेशनल की पेरेंट कंपनी RJ Corp के फाउंडर और चेयरमैन हैं।

भारत के 'कोला किंग' कहलाने वाले रवि कांत जयपुरिया (Ravi Kant Jaipuria) की दौलत साल 2023 में 6 अरब डॉलर बढ़ी है। भारतीय करेंसी की वर्तमान कीमत में यह इजाफा 499.17 अरब रुपये का है। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जयपुरिया की नेटवर्थ 14.8 अरब डॉलर, यानि 1231.29 अरब रुपये हो चुकी है और वह अमीरी के मामले में भारत के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक को पीछे छोड़ चुके हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब जयपुरिया 129वें नंबर पर हैं। उनसे एक पायदान आगे 128वें नंबर पर 15 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल हैं। रवि कांत जयपुरिया, वरुण बेवरेजेस और देवयानी इंटरनेशनल की पेरेंट कंपनी RJ Corp के फाउंडर और चेयरमैन हैं।

उन्होंने वरुण बेवरेजेस और देवयानी इंटरनेशनल के नाम अपने बेटे और बेटी के नाम पर रखे हैं। बॉटलिंग और बेवरेजेस कंपनी वरुण बेवरेजेस का आईपीओ साल 2016 में आया था। तब से इसके शेयरों की कीमत 18 गुना बढ़ चुकी है। वरुण बेवरेजेस, अमेरिका के बाहर पेप्सिको के सबसे बड़े बॉटलर्स में से एक है। वहीं देवयानी इंटरनेशनल कई फूड ब्रांड्स की फ्रेंचाइजी चेन चलाती है और भारत में केएफसी, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी और टीडब्ल्यूजी टी के आउटलेट संचालित करती है। देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ अगस्त 2021 में आया था और शेयर 141 रुपये पर शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत में 35 प्रतिशत का उछाल आ चुका है।

दोनों कंपनियों में हो रही ग्रोथ की बदौलत ही जयपुरिया की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है। वह अब भारत के अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं। बता दें कि यह वही रवि कांत जयपुरिया हैं, जिनका फैमिली बिजनेस कोका-कोला के​ लिए बॉटलिंग प्लांट का था, यानि कोका-कोला के ड्रिंक्स की पैकेजिंग का।

1987 में बंटवारे के बाद पेप्सिको का लिया साथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें