Get App

Credit Suisse के शेयरों में लौटी तेजी, लेकिन निवेशकों को अब भी नहीं है पूरा भरोसा, ये है वजह

स्विटरजलैंड के सेंट्रल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (4.45 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज मिलने के बाद क्रेडिट स्विस के शेयरों की रौनक लौट आई है। गुरुवार को इसके शेयरों की जमकर खरीदारी हुई है। स्विस सेंट्रल बैंक ने निवेशकों का भरोसा लौटाने लिए यह लाइफलाइन दी है लेकिन मार्केट एनालिस्ट्स अभी भी इसके फेल होने की चिंता जता रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 17, 2023 पर 1:51 PM
Credit Suisse के शेयरों में लौटी तेजी, लेकिन निवेशकों को अब भी नहीं है पूरा भरोसा, ये है वजह
Credit Suisse ने पिछले साल अपने कारोबार की रीस्ट्रक्चर करना शुरू किया। हालांकि इसके बाद कई स्कैंडल्स ने इसकी छवि को बुरी तरह प्रभावित किया है। क्रेडिट स्विस रीस्ट्रक्चर प्रोग्राम के तहत अपने निवेश बैंकिंग इकाई को अलग कर रहा है।

स्विटरजलैंड के सेंट्रल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (4.45 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज मिलने के बाद क्रेडिट स्विस के शेयरों की रौनक लौट आई है। गुरुवार को इसके शेयरों की जमकर खरीदारी हुई है। स्विस सेंट्रल बैंक ने निवेशकों का भरोसा लौटाने लिए यह लाइफलाइन दी है लेकिन मार्केट एनालिस्ट्स अभी भी इसके फेल होने की चिंता जता रहे हैं। इससे पहले बुधवार को स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि अगले ही दिन इसके शेयरों की चाल बदल गई और इसमें शानदार रिकवरी रही।

एक ही दिन में कैसे बदल गई शेयरों की चाल

क्रेडिट स्विस के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी नेशनल बैंक ने नियामकीय शर्तों ते चलते इसमें और पैसे डालने से इनकार कर दिया। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद इसमें भी जब निवेश को लेकर निगेटिव खबर सामने आई तो ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस की आशंका में इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। यह 30 फीसदी से अधिक टूट गया था।

हालांकि अगले ही दिन मार्केट खुलने पहले स्विस बैंक ने ऐलान किया कि यह स्विस नेशनल बैंक से 5 हजार करोड़ फ्रैंक (5400 करोड़ डॉलर) का कर्ज लेगा। क्रेडिट स्विस ने 300 करोड़ डॉलर कर्ज के लिए बायबैक ऑफर लाने की भी बात कही। इसके बाद तो शेयर रॉकेट बन गए और 30 फीसदी से अधिक उछल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें