स्विटरजलैंड के सेंट्रल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (4.45 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज मिलने के बाद क्रेडिट स्विस के शेयरों की रौनक लौट आई है। गुरुवार को इसके शेयरों की जमकर खरीदारी हुई है। स्विस सेंट्रल बैंक ने निवेशकों का भरोसा लौटाने लिए यह लाइफलाइन दी है लेकिन मार्केट एनालिस्ट्स अभी भी इसके फेल होने की चिंता जता रहे हैं। इससे पहले बुधवार को स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि अगले ही दिन इसके शेयरों की चाल बदल गई और इसमें शानदार रिकवरी रही।