स्विटजरलैंड का सबसे बड़ा बैंक यूबीएस (UBS) भारी दिक्कतों से जूझ रहे स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) के कुछ हिस्से या पूरे बैंक का टेक ओवर कर सकता है। इसके लिए बातचीत शुरू हो चुकी है। स्विटजरलैंड का केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक और रेगुलेटर FINMA दोनों बैंकों के बोर्ड के बीच यह बातचीत करा रहा है। इस बातचीत का लक्ष्य देश के बैंकिंग सेक्टर में भरोसा लौटाने की कोशिशें हैं और इस बातचीत का खुलासा फाइनेंशियल टाइम्ज ने किया है। जानकारी के मुताबिक क्रेडिट स्विस के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीक्षित जोशी और उनकी टीम वीकेंड पर बैठक करेंगे जिसमें बैंक के सामने जो भी विकल्प हैं, उन पर चर्चा होगी।