Crypto News: क्रिप्टो मार्केट में माहौल पूरी तरह से पटरी पर नहीं आया है। क्रिप्टो कंपनी जेनेसिस ग्लोबल कैपिटल (Genesis Global Capital) दिवालिया के आवेदन की तैयारी कर रही है। उसकी कोशिश है कि यह काम इसी हफ्ते पूरा हो जाए। इससे पहले ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी थी कि लिक्विडिटी की दिक्कतों के बीच डिजिटल करेंसी ग्रुप (DCG) की क्रिप्टो लेंडिग यूनिट कई क्रेडिटर ग्रुप से बातचीत कर रही थी। कंपनी ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर इसे नगदी नहीं मिल पाती है तो इसे बैंकरप्सी के लिए फाइल करना पड़ जाएगा। जेनेसिस बैंकरप्सी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रही है लेकिन सूत्रों का यह भी कहना है कि बातचीत अभी भी जारी है और योजना में बदलाव हो सकता है।