Get App

Crypto Price: BitCoin 19000 के पार, मार्केट में बढ़ी हिस्सेदारी, Ethereum में भी शानदार तेजी, बाकी क्रिप्टो का ये है हाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट की रौनक बनी हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह लगातार अहम लेवल पार कर रहा है। एक दिन पहले इसने 180 हजार डॉलर के लेवल को पार किया और अब 19 हजार डॉलर के लेवल को पार किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 4:40 PM
Crypto Price: BitCoin 19000 के पार, मार्केट में बढ़ी हिस्सेदारी, Ethereum में भी शानदार तेजी, बाकी क्रिप्टो का ये है हाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.59 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 40.16 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (13 जनवरी) फिर शानदार रुझान दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो एक दिन पहले इसने इस साल 2023 में पहली बार 18 हजार डॉलर के लेवल को पार किया था और आज यह 19 हजार डॉलर के लेवल को पार कर दिया है। क्रिप्टो मार्केट में भी इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी के पार पहुंच गई है। एक बिटकॉइन अभी 4.47 फीसदी की तेजी के साथ 19,002.61 डॉलर (15.46 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी 1 फीसदी से अधिक मजबूत होकर 1400 डॉलर के पार पहुंच गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.54 फीसदी की तेजी आई है और यह 90.81 हजार करोड़ डॉलर (73.88 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

Zerodha की कैसे होती है कमाई, अब आगे क्या है प्लान, फाउंडर-सीईओ Nithin Kamath ने किया खुलासा

वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो रेड जोन में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें