Credit Cards

Crypto Price: BitCoin में मामूली तेजी, टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ दो करेंसीज के भाव में तेज हलचल, चेक करें लेटेस्ट भाव

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में सिर्फ दो क्रिप्टो में एक फीसदी से अधिक हलचल है। बाकी क्रिप्टो में एक फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है। सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह ग्रीन जोन में है लेकिन भाव अभी भी 17 हजार डॉलर के नीचे हैं

अपडेटेड Dec 21, 2022 पर 3:23 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.08 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 39.99 फीसदी हिस्सेदारी है।

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (21 दिसंबर) मिला-जुला रुझान है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में सिर्फ दो क्रिप्टो डॉजकॉइन (Dogecoin) और कार्डानो (Cardano) में एक फीसदी से अधिक हलचल है। बाकी क्रिप्टो में एक फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है। सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह ग्रीन जोन में है लेकिन भाव अभी भी 17 हजार डॉलर के नीचे हैं। एक बिटकॉइन 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 16,869.05 डॉलर (13.97 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.11 फीसदी की तेजी आई है और यह 81.21 हजार करोड़ डॉलर (67.24 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

आधी कीमत पर घर लाएं इलेक्ट्रिक गाड़ियां, Vedanta के एंप्लॉयीज के लिए आई जबरदस्त ईवी पॉलिसी

वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन जोन में


मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 की सिर्फ एक क्रिप्टोकरेंसीज टेथर (Tether) ही ग्रीन जोन में है। हालांकि इसका भाव भी फ्लैट ही रहा। सात दिनों में सबसे अधिक डॉजकॉइन (Dogecoin) और कार्डानो (Cardano) में गिरावट रही। एक हफ्ते में डॉजकॉइन 19 फीसदी और कार्डानो 18 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। वहीं टॉप के दो क्रिप्टो की बात करें तो दोनों फिसले हैं। बिटकॉइन एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी कमजोर हुआ है तो दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी 8 फीसदी से अधिक टूटा है।

BitCoin को नहीं रोका तो इकॉनमी फंस जाएगी अगले संकट में, RBI गवर्नर ने प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर किया सावधान

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटकॉइन (BitCoin) 16,869.05 डॉलर 0.31%
एथेरियम (Ethereum) 1,215.30 डॉलर 0.50%
टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.00%
यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01%
बीएनबी (BNB) 248.74 डॉलर 0.47%
बाईनेंस यूएसडी (Binance USD) 1.0 डॉलर 0.04%
एक्सआरपी (XRP) 0.3436 डॉलर (-) 0.29%
डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.07323 डॉलर (-) 1.19%
कार्डानो (Cardano) 0.2535 डॉलर (-) 1.79%
पॉलीगॉन (Polygon) 0.7963 डॉलर (-) 0.30%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3156 करोड़ डॉलर (2.61 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 16.14% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.08 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 39.99 फीसदी हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।