Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (2 नवंबर) अफरा-तफरी का माहौल है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में शुमार सभी क्रिप्टो रेड जोन में हैं। पूरे क्रिप्टो मार्केट के वैश्विक मार्केट कैप में एक दिन में 1.85% की गिरावट हुई और यह 1.01 लाख करोड़ डॉलर (83.58 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया है।