Credit Cards

Crypto Price: 16 हजार डॉलर के नीचे फिसला BitCoin, Ethereum में भी गिरावट, चेक करें टॉप-10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव

Crypto Price: मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली सिर्फ Tether ग्रीन जोन में रहा लेकिन इसमें भी तेजी मामूली रही

अपडेटेड Nov 22, 2022 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.05 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 38.69% फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (22 नवंबर) अफरा-तफरी है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 की अधिकतर क्रिप्टो में तेज गिरावट का रूझान है। टॉप-10 के सिर्फ तीन क्रिप्टो में मामूली तेजी दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) में करीब दो फीसदी की कमजोरी दिख रही है और इसके भाव 16 हजार डॉलर के नीचे फिसल गए हैं। एक बिटकॉइन अभी 15,716.22 डॉलर (12.83 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। एक दिन में यह 1.94 फीसदी कमजोर हुआ है। दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) दो फीसदी से अधिक कमजोर होकर 1100 डॉलर के नीचे आ गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.93% की गिरावट आई है और यह 78.02 हजार करोड़ डॉलर (63.71 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

Kaynes Technology Listing Strategy: दमदार शुरुआत के बाद 11% टूटे शेयर, बेचकर निकल लें या बने रहें, ये है एक्सपर्ट्स की राय

वीकली सिर्फ Tether ग्रीन जोन में


वीकली बात करें तो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में सिर्फ Tether ग्रीन जोन में रहा लेकिन इसमें भी तेजी मामूली रही। सबसे अधिक गिरावट डॉजकॉइन (Dogecoin) में रही और यह सात दिनों में 15 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप की दो बड़ी क्रिप्टो में भी तेज गिरावट रही। बिटकॉइन के भाव एक हफ्ते में करीब 6 फीसदी कमजोर हुए हैं तो दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) के भाव 13 फीसदी से अधिक टूटे हैं।

October Aviation Data: देश में आने-जाने के लिए पिछले महीने यात्रियों ने जमकर किया हवाई सफर, सरकारी आंकड़ों से खुलासा

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटकॉइन (BitCoin) 15,716.22 डॉलर (-) 1.94%
एथेरियम (Ethereum) 1,086.88 डॉलर (-) 2.44%
टेथर (Tether) 0.999 डॉलर 0.03%
यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.00 डॉलर (-) 0.01%
बीएनबी (BNB) 253.28 डॉलर (-) 1.57%
बाईनेंस यूएसडी (Binance USD) 1.00 डॉलर 0.06%
एक्सआरपी (XRP) 0.3566 डॉलर 1.63%
कार्डानो (Cardano) 0.3007 डॉलर (-) 1.07%
डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.07366 डॉलर (-) 2.94%
पॉलीगॉन (Polygon) 0.796 डॉलर (-) 0.32%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में तेजी

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 6540 करोड़ डॉलर (5.34 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 4.07% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.05 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 38.69% फीसदी हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।