Get App

Crypto News: रुस-यूक्रेन की लड़ाई में झुलसेगा BitCoin? स्वीडन सरकार के इस फैसले ने बढ़ाई दिकक्तें

Crypto News: रुस और यूक्रेन की लड़ाई के झटके से अभी तक दुनिया उबर नहीं पा रही है। अब इसकी आंच क्रिप्टो मार्केट पर और तगड़े पहुंचने वाली है। ताजा झटका इसे यूरोप में बिटक्वाइन माइनर्स के लिए बचे आखिरी सबसे बड़े गढ़ स्वीडन से मिला है। क्रिप्टो इंडस्ट्री इस झटके को अभी से महसूस करने लगी है और इससे बचने के तरीकों पर विचार कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 15, 2023 पर 11:14 AM
Crypto News: रुस-यूक्रेन की लड़ाई में झुलसेगा BitCoin? स्वीडन सरकार के इस फैसले ने बढ़ाई दिकक्तें
एनर्जी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते यूरोप के कई हिस्सों में बिटक्वाइन की माइनिंग बंद हो गई थी। अब जब इस साल इसकी कीमतें स्थिर होने लगी हैं तो स्वीडन में टैक्स को लेकर अहम फैसले के चलते यहां नए निवेश पर असर पड़ेगा। (Image- Pexels)

Crypto News: रुस और यूक्रेन की लड़ाई के झटके से अभी तक दुनिया उबर नहीं पा रही है। अब इसकी आंच क्रिप्टो मार्केट पर और तगड़े पहुंचने वाली है। ताजा झटका इसे यूरोप में बिटक्वाइन माइनर्स के लिए बचे आखिरी सबसे बड़े गढ़ स्वीडन से मिला है। क्रिप्टो से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन ने जुलाई से डेटा सेंटर्स को मिलने वाले टैक्स इनसेंटिव्स को रद्द करने का फैसला किया है। स्वीडन ने यह फैसला एनर्जी की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर लिया है। एनर्जी की कीमतों में यह बढ़ोतरी रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के चलते हो रही है। इसके चलते बिटक्वाइन माइनर्स को अब दूसरा रास्ता निकालना होगा। करीब छह साल पहले वर्ष 2017 में स्वीडन ने कारोबारियों को आकर्षित करने के लिए डेटा सेंटर्स के टैक्स में 98 फीसदी की कटौती की थी।

BitCoin के लिए गढ़ कैसे बना स्वीडन-नॉर्वे

नॉर्वे और स्वीडन यूरोप के उत्तरी हिस्से में हैं। रुस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के दौरान जब यूरोप में एनर्जी प्राइसेज को लेकर हाहाकार मचने लगा तो भी यहां से क्रिप्टो इंडस्ट्री चलाना मुनाफे का सौदा था। यहां पर डेटा सेंटर्स के लिए बढ़िया माहौल है- ठंडा और सस्ते में हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी की उपलब्धता।

Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में नया मेहमान, एक कंपनी के शेयरों की बढ़ी संख्या, आपने किसमें लगाए हैं पैसे?

कितना बढ़ा है टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें