Crypto News: रुस और यूक्रेन की लड़ाई के झटके से अभी तक दुनिया उबर नहीं पा रही है। अब इसकी आंच क्रिप्टो मार्केट पर और तगड़े पहुंचने वाली है। ताजा झटका इसे यूरोप में बिटक्वाइन माइनर्स के लिए बचे आखिरी सबसे बड़े गढ़ स्वीडन से मिला है। क्रिप्टो से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन ने जुलाई से डेटा सेंटर्स को मिलने वाले टैक्स इनसेंटिव्स को रद्द करने का फैसला किया है। स्वीडन ने यह फैसला एनर्जी की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर लिया है। एनर्जी की कीमतों में यह बढ़ोतरी रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के चलते हो रही है। इसके चलते बिटक्वाइन माइनर्स को अब दूसरा रास्ता निकालना होगा। करीब छह साल पहले वर्ष 2017 में स्वीडन ने कारोबारियों को आकर्षित करने के लिए डेटा सेंटर्स के टैक्स में 98 फीसदी की कटौती की थी।
