Crypto Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर स्टॉक मार्केट ही नहीं, क्रिप्टो मार्केट में भी कोहराम मचा हुआ है। पिछले साल नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से जो रैली शुरू हुई थी, उसके बाद से पहली बार मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 80 हजार डॉलर के नीचे आया है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल यह 7.76 फीसदी की गिरावट के साथ 79,224.51 डॉलर के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 79,092.05 डॉलर तक गिर गया था। इसके रिकॉर्ड हाई लेवल की बात करें तो पिछले महीने 20 जनवरी 2025 को यह 1,09,114.88 डॉलर की ऊंचाई तक पहुंचा था और जिस दिन ट्रंप को चुनाव में जीत हासिल हुई थी, उस दिन पहली बार 76000 डॉलर के पार गया था।