BitCoin Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का भारी दबाव है तो दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में शानदार रौनक है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पहली बार इसने 1.11 लाख डॉलर का लेवल पार किया। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल यह 3.24 फीसदी की तेजी के साथ 110,911.05 डॉलर के भाव पर है लेकिन करीब दो घंटे पहले ही इसने 1,11,861.22 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ था। जानिए कि इससे पहले बिटकॉइन क्यों गिर रहा था और अब इसे किन बातों से सपोर्ट मिल रहा है और आगे क्या रुझान है?
