Get App

पहली बार BitCoin ने पार किया $1.11 लाख का लेवल, इस कारण आई रिकॉर्ड रैली

BitCoin Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन ने कुछ महीने पहले की भारी गिरावट से रिकवरी करते हुए आखिरकार नई ऊंचाई फतह कर ली। बिटकॉइन ने पहली बार 1.11 लाख डॉलर का लेवल पार किया है। जानिए कि आखिर बिटकॉइन में इस तेजी की वजह क्या है और कुछ समय पहले इसमें बिकवाली का दबाव क्यों था?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 12:16 PM
पहली बार BitCoin ने पार किया $1.11 लाख का लेवल, इस कारण आई रिकॉर्ड रैली
BitCoin Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का भारी दबाव है तो दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में शानदार रौनक है।

BitCoin Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का भारी दबाव है तो दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में शानदार रौनक है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पहली बार इसने 1.11 लाख डॉलर का लेवल पार किया। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल यह 3.24 फीसदी की तेजी के साथ 110,911.05 डॉलर के भाव पर है लेकिन करीब दो घंटे पहले ही इसने 1,11,861.22 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ था। जानिए कि इससे पहले बिटकॉइन क्यों गिर रहा था और अब इसे किन बातों से सपोर्ट मिल रहा है और आगे क्या रुझान है?

BitCoin में इस रिकॉर्डतोड़ तेजी की वजह क्या है?

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिप्टो एक्सचेंज नेक्सो (Nexo) के फाउंडर Antoni Trenchev का मानना है कि अमेरिका में महंगाई की सुस्त रफ्तार, अमेरिका और चीन के कारोबारी लड़ाई के हल्के होने और मूडीज का अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कटौती के फैसले ने क्रिप्टो मार्केट में रौनक लौटाई है। इन सबके चलते बिटकॉइन जैसे निवेश के विकल्पों की तरफ निवेशक आकर्षित हुए हैं। इससे पहले ट्रंप के टैरिफ वार की आंच में बिटकॉइन झुलस गया था और 74 हजार डॉलर तक टूट गया था। हालांकि फिर 90 दिनों तक टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले ने रिस्की एसेट्स की तरफ निवेशकों का रुझान लौटा दिया।

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें