BitCoin News: क्रिप्टो मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन टूटकर 89 हजार डॉलर के नीचे आ गया। क्वॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल बिटक्वॉइन 7.47 फीसदी की गिरावट के साथ 88,919.75 डॉलर के भाव पर है। बिकवाली के दबाव में यह आज 96,158.85 डॉलर के हाई से फिसलकर 88,273.30 डॉलर तक आया था यानी कि इसके भाव में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। यह लेवल इससे पहले पिछले साल नवंबर 2024 के मध्य के आस-पास दिखा था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद बिटक्वॉइन की चमक तेजी से बढ़ रही थी और यह ऊपर चढ़ रहा था। 20 जनवरी 2025 को यह 1,09,114.88 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।