Get App

Crypto News: तीन वजहों से BitCoin धड़ाम, 8% टूटकर आया $89000 के नीचे

Why BitCoin fall: दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में इस समय बिकवाली का दबाव दिख रहा है। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं, अब तो क्रिप्टो मार्केट भी कांपने लगा है। बिटक्वॉइन की बात करें तो पिछले महीने यह 1 लाख डॉलर के पार था और अब 89 हजार डॉलर के भी नीचे आ गया। आज इसमें 8% से अधिक गिरावट रही और इसकी तीन अहम वजहें रही

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 3:40 PM
Crypto News: तीन वजहों से BitCoin धड़ाम, 8% टूटकर आया $89000 के नीचे
BitCoin News: क्रिप्टो मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन टूटकर 89 हजार डॉलर के नीचे आ गया।

BitCoin News: क्रिप्टो मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन टूटकर 89 हजार डॉलर के नीचे आ गया। क्वॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल बिटक्वॉइन 7.47 फीसदी की गिरावट के साथ 88,919.75 डॉलर के भाव पर है। बिकवाली के दबाव में यह आज 96,158.85 डॉलर के हाई से फिसलकर 88,273.30 डॉलर तक आया था यानी कि इसके भाव में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। यह लेवल इससे पहले पिछले साल नवंबर 2024 के मध्य के आस-पास दिखा था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद बिटक्वॉइन की चमक तेजी से बढ़ रही थी और यह ऊपर चढ़ रहा था। 20 जनवरी 2025 को यह 1,09,114.88 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

Ehereum की हालत और भी खराब

बिटक्वॉइन 8 फीसदी से अधिक टूटकर 89 हजार डॉलर के भी नीचे आ गया लेकिन एथेरियम (Ehereum) की हालत तो और बुरी है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम फिलहाल 11.58 फीसदी की गिरावट के साथ 2,392.33 डॉलर के भाव पर है जबकि इंट्रा-डे में तो यह 2,326.63 डॉलर तक आ गया था।

आखिर क्यों आई BitCoin में यह तेज गिरावट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें